¡Sorpréndeme!

Ganesh Chaturthi 2024: उत्तरकाशी के Dodital Trek से क्या है भगवान गणेश का नाता | वनइंडिया प्लस

2024-09-06 35 Dailymotion

Ganesh Chaturthi 2024: देश के 10 प्रसिद्ध गणेश मंदिरों में से एक उत्तरकाशी (Uttarkashi) के डोडीताल (Dodital) क्षेत्र में ही स्थित है . उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी का डोडीताल, जिसे भगवान गणेश की जन्मस्थली (Lord Ganesha Birth Place) माना जाता है. यहां भगवान गणेश की पूजा मां अन्नपूर्णा संग होती है. यह विश्व का एकमात्र मंदिर है, जहां गणपति और मां अन्नपूर्णा मंदिर के अंदर विराजमान हैं, जबकि शिव मंदिर (Shiv Mandir Dodital) के बाहर हैं. डोडीताल में एक ताल है, जिससे एक बड़ा रहस्य जुड़ा है.

#GaneshChaturthi2024 #dodital #uttarkashi #doditaltrek #uttarakhandnews #LordGanesha #डोडीताल